International Day of Families: 15 May
अंतर्राष्ट्रीय
परिवार दिवस – 15 मइ
15 मई के दिन हर साल अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता
है।
वर्तमान में भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिबलो के कारन परिवार के स्वरूप में बदलाव
आ रहा है। युनाइटेड नेशन्स फिर भी परिवार को समाज का एक मूलभुत एकम और एहम अंग मानता
है। अंतर्राष्ट्रीय
परिवार दिवस कै ज़रिये परिवारों से संबंधित मुद्दों की जागरूकता को बढ़ावा देना है, और परिवारो को प्रभावित करने वाले भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक मुद्दो के बारे मै ज्ञान देना है।
अंतर्राष्ट्रीय
परिवार दिवस 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का विषय: 'फैमिलीज़ एंड
क्लाइमेट एक्शन: फोकस ओन SDG 13’ (“Families and Climate Action: Focus on
SDG 13”) है।
SDG 13 का तात्पर्य Sustainable Development Goals 13 है।
SDG 13 का तात्पर्य Sustainable Development Goals 13 है।
No comments