White Label ATMs in India
गैर बेंकिंग संथाओ द्रारा स्थापिय किये
गये और उसके द्रारा परिचालित एवं स्वामित्व वाले ATMs कों व्हाइट लेबल ATMs कहा जाता है। व्हाइट लेबल ATMs पर कोइ बेंक का लेबल
नही होता है।
इसे RBI
द्रारा भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 (THE PAYMENT
AND SETTLEMENT SYSTEMS ACT, 2007) के अंतर्गत अधिकृत किया गया है। इस ATMs में नकदी (Cash) प्रायोजक बेंक द्रारा उपलब्ध कराइ जाती है। इस ATMs के उपयोग करने पर जीस बेंक के ग्राहक ने ATM का उपयोग किया हो वह बेंक से यह ओपरेटर्स शुल्क प्राप्त करते
है। सीधे ग्राहको से शुल्क वसूल करने की अनुमति नहीं दि गइ है।
हाल
ही मे जारी की गए दिशा निर्देशो के अनुसार व्हाइट लेबल ATM ऑपरेटर्स (WLAO) अब संपूणत: भुगतान हेतु RBI के कार्यालयो और करेंसी चेस्ट से सीधे नकदी प्राप्त कर सकते हैं। जीससे उन्हे अब
नकदी प्राप्त करने के लीए प्रायोजक बैंकों पर निर्भर नहीं
रहना पडेगा।
v टाटा कम्युनिकेशन्स पेमेंट सोल्युशंस लिमिटेड (इंडीकेश) - Tata Communications Payment Solutions Limited - हमारे देश में White Label ATM खोलने के लीए RBI द्रारा अधिकृत प्रथम कंपनी है।
No comments