World Press Freedom Day: 3 May
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस: 3 मई
हर साल 3 मई को दुनिया भर में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता
है। संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने 3 मई को विश्व प्रेस दिवस या विश्व प्रेस
स्वतंत्रता दिवस घोषित किया है। प्रेस की
आजादी के महत्व से दुनिया को आगाह करनए के लिये यह दिन मनाया जाता है।
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने की शुरूआत
सन 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने
प्रेस की आजादी के लिए एक पहल की थी। उन्होंने 3 मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों से संबंधित एक बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक (Declaration of Windhoek) के नाम से जाना जाता है। इस घटना
की दूसरी जयंती के अवसर पर 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का
आयोजन किया। तब से हर साल 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता
दिवस मनाया जाता है।
इस साल 26
वां विश्व प्रेस
स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेंगा। जो संयुक्त रूप से यूनेस्को, अफ्रीकी संघ आयोग और इथियोपिया सरकार द्वारा आयोजित किया गया है। इसका मुख्य
कार्यक्रम अफ्रीकी संघ मुख्यालय में अदीस अबाबा में आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी:
जर्नलिज्म एंड इलेक्शन इन टाइम्स ऑफ डिसिन्फॉर्म’
है। The Role of Media in Elections
and Democracy, Journalism & Elections in Times of Disinformation'
No comments