Most IMP Posts

गुजरात के दो निशानेबाज को एशियन एरगन चेम्पियनशीप मे सील्वर मेडल


हाल ही मे ताइवान की राजधानी टाइपेई मे 12वी एशियन एरगन चेम्पियनशीप चल रही है। जीसमे जूनियर शूटींग इवेंट मे गुजरात के केवल प्रजापति और मेहुली घोष की जोड़ी ने 10 मीटर एर राइफल इवेंट मे सील्वर मेडल हासिल किया है। तथा सीनियर शूटींग इवेंट मे गुजरात की इलावेनिल वालारिवन और रविकुमार की जोड़ी ने 10 मीटर एर राइफल इवेंट मे सील्वर मेडल हासिल किया है।
ता. 26/3/2019 से चल रहे यह खेल स्पर्धा मे भारत के मनु भाकेर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने गोल्ड मेडल भारत को दिलवाया है।    

No comments