Changi Airport of Singapore- The World's Best Airport for 2019
सिंगापुर का चांगी हवाई अड्डा लगातार सातवीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ
विमानन केंद्र
ब्रिटेन की कंपनी
स्काईट्रैक्स के द्रारा किया जा रहा सर्वे मे सन 2013 से लेकर सन 2019 तक लगातार
सातवी बार दुनिया का सर्व श्रेष्ठ हवाई हड्डा घोषित किया गया है।
यह सूची ब्रिटेन
की कंपनी स्काईट्रैक्स संकलित करती है,
जो एक
एयरलाइन और हवाई अड्डे की समीक्षा और रैंकिंग साइट चलाती है। इनमे विश्व के 100 हवाई अड्डे शामिल हैं। लंदन में आयोजित
पैसेंजर टर्मिनल एक्सपो 2019 के दौरान यह घोषणा की गई थी। चांगी हवाई हड्डा प्रवासी आवागमन मे विश्व मे छ्ठे क्रम का व्यस्त विमानन
केंद्र है।
स्काईट्रैक्स
वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स द्रारा जारी यह सूची बनाने के लिए विश्व के विभिन्न
देशो के ग्राहक अपने निजी अनुभव और संतुष्टि के आधार पर वोट देते है।
वर्ल्ड
एयरपोर्ट अवार्ड्स द्रारा जारी की गई इस सूची मे नई दिल्ली का इंदिरा गांधी
इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट को 59
वां स्थान मीला
है।
No comments