Most IMP Posts

मिशन शक्ति। Mission Shakti (Anti-satellite Missile Technology)



मिशन शक्ति। Mission Shakti

भारत नें एंटी सेटेलाइट मिसाइल टेकनोलोजी मे बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी सेटेलाइट मिसाइल के तहत अंतरीक्ष मे एक उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट कर दीया गया है। इस मिशन को मिशन शक्ति (Mission Shakti) नाम दिया गया है। इस मिसाइल के जरीए पृथ्वी की निम्न कक्षा मे 300 की॰मी॰की दूरी पर अवस्थित उपग्रह को नष्ट कर दिया गया। भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धी है।

इस मिशन का नेतृत्व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense research and Development Organization- DRDO)  ने किया था।  
अन्तरिक्ष मे सेटेलाइट मार गीरानेवाला भारत विश्व मे चोथा देश है। इससे पहले यह उपलब्धि अमेरिका, रशिया और चीन हासिल कर पाये है।  

1 comment: