आफ्रिकन धावक (Runner) केस्टर सेमेन्या - चर्चा मे
केस्टर सेमेन्या दक्षिण
आफ्रिका की महिला धावक है। वे मध्यम दूरी की दौडवीर है। सेमेन्या ने महिलाओ की 800
मीटर दौड मे वर्ष 2009 मे वर्ल्ड चेंपीयनशिप मे गोल्ड मेडल जीता था। 2011 मे
वर्ल्ड चेंपीयनशिप मे 800 मीटर दौड मे सील्वर मेडल, 2017
मे वर्ल्ड चेंपीयनशिप मे 800 मीटर दौड मे सील्वर मेडल जीता था।
सेमेन्या
ने 2012 के समर ओलिम्पिक मे तथा 2016 के समर ओलिम्पिक मे गोल्ड मेडल जीता था।
हाल ही मे केस्टर सेमेन्या चर्चा मे क्यो है?
केस्टर
सेमेन्या के शरीर मे टेस्टोस्टेरोन नामक
हॉरमोन की मात्रा महिलाओ मे होने वाली सामान्य मात्रा से ज्यादा है। International Association of
Athletics Federation ने केस्टर
सेमेन्या के महिला होने पर भी आशंका की थी। लेकिन उसका टेस्ट होने के बाद पता चला की
उनमे पुरुषो मे होने वाला मेल होर्मोन टेस्टोस्टेरोन ज्यादा है।
No comments