Most IMP Posts

The Miami Open-2019, Men's singles, Roger Federer, and Women's singles Ashleigh Barty are Winners - Detail by Examguru


The Miami Open-2019, Men's singles, Roger Federer, and Women's singles Ashleigh Barty are Winners - Detail by Examguru
मीयामी ओपन 2019 खेल स्पर्धा मे पुरुषो की एकल स्पर्धा मे रोजर फेडरर ने गत चैंपियन जॉन इस्नर को हराकर खिताब अपने नाम कर लीया है। महिलाओ की एकल स्पर्धा मे एस्ली बार्टी ने चेक रिपब्लिकन की प्लीस्कोवा को हराकर खिताब जीत लीया है।
पुरुषो के डबल खिताब मे बॉबी ब्रायन और माईक ब्राइन की जोड़ी विजेता रही है। जब की महिलाओ की डबल जोड़ी मे एलिसे मारटीन और अरन्या सबलेंका विजेता रही है।

रोजर फेडरर का अपने करियर का यह 101वां खिताब है। ज्ञातव्य है की रोजर फेडरर स्वीटझरलंड के प्रोफेशल टेनिस प्लेयर है। और टेनिस खिलाडीओ की विश्व रेंकिंग मे पुरुषो मे अभी 5वें स्थान पर है।
एस्ली बार्टी औस्ट्रेलिया की प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर है। वे भूतपूर्व मे क्रिकेटर भी रह चुके है। महिलाओ की वुमन टेनिस एसोसिएशन (Women's Tennis Association-WTA) की सिंगल खिलाडीओ की रेंकिंग मे 5वें स्थान पर है।

No comments