Doru Isac – New Technical Director of All India Football Federation
डोरू इसाक को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के तकनीकी निदेशक नियुक्त किये गये
डोरू इसाक को अखिल भारतीय
फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के तकनीकी निदेशक नियुक्त
किये गये है। वह इस पद पर पूर्व भारतीय
खिलाड़ी और कोच सेवियो मेडेइरा का स्थान लेंगे। डोरु इसाक इससे पहले जापानी
क्लब योकोहामा एफ मेरिनोस के स्पोर्ट्स निदेशक के पद पर काम कर चुक़े है।
एआईएफएफ 2011 से ही तकनीकी निदेशक की नियुक्ति कर रहा है। सबसे पहले इस पद पर डच कोच रोब
बान की नियुक्ति हुई थी। इसके बाद साल 2014 में आस्ट्रेलिया के स्कॉट
ओडोनेल इस पद पर आसीन हुए थे। वर्तमान तकनीकी निदेशक डोरु इसाक रोमानिया के
है।
All India Football
Federation
आल इंडीया फुटबोल फेडरेशन
की स्थाप्ना 23 जुन 1937 के दिन हुइ थी। इसका मुख्यालय द्रारका ( दिल्ली)मे है। यह
संस्था पुरे भारत मे फुटबोल संबंधित स्पार्धाओ का आयोजन करती है।
No comments