Most IMP Posts

World Autism Awareness Day -2 April 2019


विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस: 2 अप्रैल 2019
यूनाइटेड नेशन्स और उसके सहभागी देशो द्रारा हर साल 2 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, और अप्रैल को, ऑटिज्म जागरूकता महीने के रूप मनाया जाता है इस वर्ष विश्व ओटिज्म दिन की थीम “ “”सहायक” टेक्नोलॉजी, सक्रिय भागीदारी (Assistive Technologies,  Active Participation) है
ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर है जो मरीज के संचार और समाजीकरण को प्रभावित करता हैइस रोग से पीड़ित व्यक्ति को लोगों के साथ संपर्क बनाने, इशारों और संचार के कार्यों का उपयोग करने में कठिनाई होती है
यूनाइटेड नेशन्स द्रारा आरोग्य विषयक बहोत कम दिन वर्षभर मे मनाए जाते हैओटिज्म जागरूकता दिन उसमे से एक हैअन्य मनाए जाने वाले दिन की सूची नीचे दी गई है।  
विश्व आरोग्य दिवस  (World Health Day) -  7 अप्रेल
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिन (World Mental Health Day) – 10 ओक्टोबर
विश्व डायाबिटीस दिवस (World Diabetes Day) - 14 नवेम्बर
विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) - 1 डिसेम्बर
Click here to Download This article as PDF


No comments