Most IMP Posts

Saudi Aramco is the Most Profitable Company in the World with profit $111.1 billion


111 अरब डोलर के मुनाफे के साथ सऊदी अराम्को विश्व की सबसे ज्यादा लाभ अर्ज करने वाली कंपनी

साउदी अरेबिया की ऑइल उत्पादक कंपनी “साउदी आराम्को” 111 अरब डोलर के मुनाफे के साथ विश्व मे सबसे ज्यादा लाभ कमानेवाली कंपनी बन गई है। वर्ष 2018की साल मे कंपनी ने 111 अरब डॉलर का लाभ प्राप्त किया है। प्रॉफ़िट के हिसाब से उसने विशव की सबसे मशहूर कंपनी एपल को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका की एपल कंपनी का वर्ष 2018 का लाभ 59.5 अरब रहा है।

साउदी अराम्को (Saudi Aramco) का पूरा नाम Saudi Arabian Oil Company है। इसका मुख्यालय देहरान (साउदी अरब) मे है।   


No comments