Most IMP Posts

World Book and Copyright Day - 23 April


 विश्व पुस्तक दिवस 2019: 23 अप्रैल

विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 23 अप्रैल को हर साल यूनेस्को (United Nations Education, Scientific and Cultural Organization – UNESCO)  और अन्य संबंधित संगठनों द्वारा मनाया जाता है। यह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश पढाइ को बढावा देना, प्रकाशन और प्रकाशन संबंधित अधिकारो की लोगो को जानकारी देना है। युनेस्को द्रारा 23 अप्रेल 1995 के दिन प्रथम बार यह दिवस मनाया गया था। समग्र विश्व में लेखकों और पुस्तकों को सम्मानित करने के लिए सन 1995 में पेरिस में हुए यूनेस्को जनरल कांफ्रेंस में विश्व पुस्तक दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी
मीगुएल डी सरवेंटस नाम से सबसे प्रसिद्ध लेखक को श्रद्धांजलि देने के लिये स्पेन के विभिन्न किताब बेचने वालों के द्वारा वर्ष 1923 में पहली बार 23 अप्रैल की तारीख कों विश्व पुस्तक दिवस के रूप मे मनाया गया था। ये दिन मीगुएल डी सरवेंटस की पुण्यतिथि है।
विश्व पुस्तक दिवस के लिए 23 अप्रैल की तारीख यूनेस्को द्वारा विलियम शेक्सपियर, मिगुएल सर्वेंट्स और इंका गार्सिलसो डे ला वेगा सहित महान साहित्यकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गई थी।

No comments